MP: देश-विदेश में प्रसिद्ध हो रहा ऐंती शनि मंदिर, शनि लोक के रूप में होगा भव्य विकास

Wait 5 sec.

चंबल अंचल का ऐंती पर्वत स्थित शनि मंदिर अब केवल आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण भी बन गया है। बीते डेढ़ दशक में जब से प्रशासन ने मंदिर की व्यवस्थाओं को संभाला, तब से यहां विकास की तस्वीर बदल गई है।