Gym Owner Suicide: फिटनेस जगत को गहरा सदमा लगा है। बीस्ट फिटनेस जिम के संचालक और मिस्टर यूपी का खिताब जीत चुके बॉडी बिल्डर भरत सिंघानिया ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। उनका शव जिम में फंदे से लटका मिला। परिवार और दोस्तों को इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा।