सुपर ओवर में संजू सैमसन ने दसुन शनाका को रन आउट कर दिया था, लेकिन अंपायर ने पहले अर्शदीप की अपील पर उन्हें कैच आउट दे दिया. रिव्यू में कैच आउट साबित नहीं हुआ, और आईसीसी नियम के अनुसार पहला फैसला मान्य रहता है. चूंकि गेंद डेड हो गई थी, इसलिए रन आउट नहीं माना गया और शनाका बैटिंग जारी रख सके.