Durga Ashtami 2025: शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर 30 सितंबर को उज्जैन में नगर पूजा होगी। सम्राट विक्रमादित्य के समय से चली आ रही यह परंपरा नगर की सुख-समृद्धि के लिए है। उज्जैन कलेक्टर माता महामाया व महालया को मदिरा अर्पित करेंगे, इसके बाद पूरे नगर में 27 किमी तक मदिरा की धार लगेगी।