पहले फोन पर की मीठी-मीठी बातें, फिर अमीर बनाने का झांसा देकर किया कंगाल

Wait 5 sec.

बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जयराज ने फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में 44 लाख रुपये गंवा दिए. दरअसल, ठगों ने पहले उनसे दोस्ती कर उनका भरोसा हासिल किया, फिर इंवेस्टमेंट कराकर उसमें मुनाफा दिखाया और अंत में सारे पैसे लूटकर संपर्क काट दिया.