जेल में भी नवरात्र की धूम, 6 बंदी रख रहे पूरे 9 दिन उपवास, शाम होते ही कर रहे भजन कीर्तन

Wait 5 sec.

Navratri 2025: छत्तीसगढ़ के बालोद का जिला जेल इन दिनों माता के भजन-कीर्तन से गूंज रहा है। दरअसल शारदीय नवरात्रि के शुरू होने से पहले जेल प्रबंधन ने उपवास और पूजा-अर्चना को लेकर बात की, जिसमें 35 से 40 बंदियों ने प्रथम, पंचम और अष्टम को पूजापाठ कर उपवास रखने तथा 6 बंदी ने पूरे 9 दिन उपवास रखने की मंशा जाहिर की।