इंदौर के डॉक्टर्स ने किया कमाल, एक वर्ष से दिल में फंसी एयरगन की तीन सुइयों को जटिल सर्जरी कर निकालीं

Wait 5 sec.

शहर में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर 29 वर्षीय विचाराधीन कैदी के दिल में करीब एक साल से फंसी तीन सुइयां निकाल दीं। डॉक्टरों के अनुसार यह चमत्कार है कि मरीज दिल में तीन सुइयां होने के बावजूद जीवित रहा।