जबलपुर में गरबे को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस दर्ज की एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला

Wait 5 sec.

जबलपुर के राइट टाउन में गुरुवार रात को नान मोटराइज्ड ट्रैक (एनएमटी) पर एक निजी संस्था ने गरबा का आयोजन किया। बरगी हिल्स में पहले हुई बच्चों की करंट से मौत के बावजूद, यहां आयोजकों ने सुरक्षा के नियमों की अनदेखी की।