Mandi News:हिमाचल प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आजीविका सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बागवानी विभाग की पहल और किसानों की मेहनत से सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र का खगरांओ गांव आज एक "फल गांव" के रूप में विकसित हो चुका है. एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत यहां 36 किसानों ने मिलकर 11.5 हेक्टेयर क्षेत्र में प्लम की खेती शुरू की है,