अंबिकापुर में Elvish Yadav के गरबा इवेंट पर बवाल, होटल में घुसने तक नहीं दिया गया, बाहर से ही लौटना पड़ा

Wait 5 sec.

Elvish Yadav Controversy: हिंदूवादी संगठनों के भारी विरोध के कारण यूट्यूबर एल्विश यादव को अंबिकापुर से वापस लौटना पड़ा। गरबा व डांडिया के नाम पर अंबिकापुर के होटल पर्पल ऑर्किड में आयोजकों ने एल्विश यादव को आमंत्रित किया था। आयोजन स्थल पर भी उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। भारी विरोध को देखते हुए एल्विश को वापस लौटना पड़ गया।