बिना गोलीबारी के युद्ध...अजेय भारत ने 9वीं बार ट्रॉफी उठाने की कर ली तैयारी

Wait 5 sec.

IND vs PAK Asia Cup Final Preview: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप फाइनल में रविवार को टकरा रही हैं. इस मैच से पहले माहौल जंग में तब्दील हो चुका है. दोनों टीमों के बीच एशिया कप में ग्राउंड पर बिना गोलीबारी के युद्ध चल रहा है. यह मैच दुबई में भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 से अब तक 15 टी20 मैच खेले गए हैं.जहां भारत 11 मैच जीता है वहीं पाकिस्तान ने 3 मैच जीते. एक मुकाबला भी टाई, जो भारत के पक्ष में गया.