कोर्ट पेशी में आई पीड़िता का वकील असलम अली ने बुरी नीयत से पकड़ा हाथ, बोला- तुम्हारे साथ गरबा खेलना है

Wait 5 sec.

बुरी नीयत से पीड़िता का हाथ पकड़ा। साथ ही उसके साथ गरबा खेलने की फरमाइश भी रख दी। पीड़िता अपना हाथ छुड़ाकर वहां से भागने लगी तो आरोपित ने उसका पीछा भी किया। वहीं जब पीड़िता ने यह पूरी घटना उसका केस लड़ रहे वकील को बताई तो कोर्ट में उसका विरोध हुआ।