MHA ने करूर भगदड़ पर तमिलनाडु सरकार से मांगी रिपोर्ट, शाह ने CM को किया फोन

Wait 5 sec.

Written by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:September 27, 2025, 23:05 ISTKarur Stampede: टीवीके चीफ विजय की अगुवाई में करूर आयोजित एक रैली में भगदड़ जैसी स्थिति देखी गई और इसमें बच्चों समेत कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई. रैली में भारी भीड़ के मद्देनजर हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है.करूर में हुई भगदड़ में 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई जख्मी हैं.नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने करूर में तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़ पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस भगदड़ में करीब 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि से बात की है, ताकि करूर में मची भगदड़ के बाद की स्थिति का जायजा लिया जा सके. उन्होंने तमिलनाडु सरकार को हर मुमकिन मदद देने का भरोसा दिया.इस बीच, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने करूर में हुई घटना को चिंताजनक करार दिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम और जिलाधिकारी को हरसंभव सहायता प्रदान करने की सलाह दी. उन्होंने मंत्री अन्बिल महेश को भी सहायता प्रदान करने के लिए करूर जाने को कहा है. घटना की सूचना पर मंत्री, शीर्ष प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी करूर पहुंच गए हैं.मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि उन्होंने शीर्ष पुलिस अधिकारियों को करूर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है. स्टालिन ने करूर में आम जनता से चिकित्सकों और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homenationMHA ने करूर भगदड़ पर तमिलनाडु सरकार से मांगी रिपोर्ट, शाह ने CM को किया फोनऔर पढ़ें