Rishikesh Kali Mandir : इस मंदिर में स्थापित मूर्ति दो सदी पुरानी है. मूर्ति को एक भक्त कोलकाता से यहां लाया था. उस समय ऋषिकेश का यह इलाका पूरी तरह से जंगलों से घिरा था. यहां केवल कुछ ही इमारते थीं. तब से लोगों का तांता लगता आ रहा है.