48 साल की नर्मदाबाई को इस वजह से बताया डायन, परिवार ने ही बेरहमी से मार डाला

Wait 5 sec.

Ratlam News: मृतका नर्मदाबाई की जेठानी धन्नाबाई भूरिया के परिवार में कुछ भी ठीक नहीं था. उसके पति की मौत हो चुकी थी. उसकी बहू और उसके घर के अन्य दो सदस्यों की भी अकाल मौत हुई थी. इन सभी मौतों के लिए वह अपनी देवरानी नर्मदाबाई को जिम्मेदार मान रही थी.