सिरोही के लाल ने रचा इतिहास, हासिल की5 करोड़ की फेलोशिप, यहां करेंगे शोध

Wait 5 sec.

Young Scientist Dr. Bhanwar Malviya Success Story: सिरोही जिले के पिंडवाड़ा निवासी युवा वैज्ञानिक डॉ. भंवर मालवीय को ऑस्ट्रियन एकेडमी ऑफ साइंसेज की प्रतिष्ठित "अपार्ट यूएसए पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप" मिली है. 5 करोड़ रुपये की इस फेलोशिप के तहत वे अगले चार साल ऑस्ट्रिया में दवाइयों पर ग्रीन और सस्टेनेबल रिसर्च करेंगे. यह उपलब्धि जिले और भारत के लिए गौरव का क्षण है.