पंजाब में हुई 71 वर्षीय NRI महिला रुपिंदर कौर की निर्मम हत्या की पुलिस इनवेस्टिीगेशन कर रही है। हत्या कर शव को घर में जलाने और फिर हड्डियों को नाले में फेंकने वाले किला रायपुर कोर्ट के टाइपिस्ट सुखजीत को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मगर, इस पूरे मर्डर की प्लानिंग करने वाला रुपिंदर का 75 वर्षीय मंगेतर चरणजीत सिंह ग्रेवाल अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। अब हत्या से पहले का रुपिंदर कौर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चरणजीत से वीडियो कॉल पर बात कर रही है। रोते हुए कह रही है कि मुझे सब पता चला गया है कि तुम्हारे भारत और इंगलैंड में कई महिलाओं से संबंध है। तुमने मुझे केवल पैसे के लिए फंसाया है। खास बात ये है कि इस वीडियो को हत्यारोपी सुखजीत ने ही रिकॉर्ड किया है। इसके बाद 12 जुलाई को उसकी हत्या कर दी गई। इसकी वीडियो की पुष्टि रुपिंदर की अमेरिका में रहने वाली बहन कमलजीत ने भी की है। दैनिक भास्कर रिपोर्टर से कमलजीत वॉट्सऐप पर वीडियो की और भी कई राज खोले। बताया कि रुपिंदर की तरह चरणजीत की भी दो शादियां हाे चुकी है। वह 24 जुलाई को जब मेरे घर अमेरिका में आया था। उसने धमकी देकर था कि मैं आम आदमी पार्टी के नेताओं को जानता हूं। आप लोग केस ड्रॉप करो। कमलजीत ने ये भी खुलासा किया कि रुपिंदर ने लुधियाना के एक होम्योपेथी डॉक्टर राणो से भी अपनी हत्या होने की आशंका जताई थी। इसके अलावा कमलजीत ने कई और भी चौंकाने वाले खुलासे किए। सवालों के जवाब तलाशती पूरी रिपोर्ट पढ़िए... पढ़िए रुपिंदर की बहन कमलजीत के साथ दैनिक भास्कर की बातचीत सवाल- रुपिंदर की हत्या हुई है, वे आपकी क्या लगती हैं?जवाब- रुपिंदर की मैं बड़ी बहन कमलजीत कौर हूं। सवाल- रुपिंदर केस में अभी तक क्या कुछ हो चुका है?जवाब- जिसने हत्या की है वह सुखजीत सिंह है, जो किला रायपुर का रहने वाला है। वह गिरफ्तार हो चुका है। उसे रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। सुखजीत का भाई और उसकी पत्नी फरार है। मास्टर माइंड चरणजीत इंग्लैंड में है। सवाल- पुलिस को लेकर भी आपके बड़े सवाल थे कि सही से जांच नहीं हो पा रही?जवाब- पुलिस अभी तक जितनी भी जांच की है, मैं अपनी तरफ से ठीक कह सकती हूं, लेकिन पक्का ठीक जांच ही कर रही है, यह नहीं कह सकती। सवाल- हत्या से जुड़ा कोई सीसीटीवी पुलिस ने आपको दिखाया?जवाब- नहीं हत्या या उसके बाद का पुलिस ने कोई सीसीटीवी या सबूत हमें नहीं दिया। पुलिस का कहना है कि जब हम चालान करेंगे तो पूरी रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट देख कर ही मैं फेसला करूंगी कि मुझे हाई कोर्ट जाना है या सीबीआई के पास। सवाल- सीएम और डीजीपी से आपने इस केस में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है?जवाब- मैंने सीएम और डीजीपी को ई-मेल भेजा है, लेकिन अभी उनकी कोई प्रतिक्रिया हमें नहीं मिली है। सवाल- इस केस में पुलिस ने अभी तक क्या काम किया है, इस बारे कुछ बताया?जवाब- पुलिस ने अपनी तरफ से कभी फोन करके मामले के बारे नहीं बताया। मगर, मैं खुद 2 से 3 दिन बाद पुलिस से संपर्क करती हूं। पुलिस अधिकारी कहते है कि हम इन्वेस्टिगेशन कर रहे है। जितनी मुझे आशा थी, उतना नहीं बताया। पुलिस रिपोर्ट में क्या लिख रही है, FIR में क्या कह रही है, इसके बारे भी मुझे कुछ नहीं पता। अधिकारी कहते है कि हम जांच कर रहे है, हम डिस्टर्ब हो जाते है, बार-बार काल मत करों। आपको बाद में बताएंगे। सवाल- आरोपियों से आपको कोई थ्रेट भी मिली है क्या?जवाब- मुझे सुनने में मिला कि आरोपी कह रहे है कि यदि रुपिंदर की बहन यहां आएगी तो उसे भी खत्म कर देंगे। मुख्यारोपी चरणजीत का जो बड़ा भाई है, उसने अपने गांव मेहमा सिंहवाल के सरपंच लक्की ग्रेवाल के साथ वॉट्सऐप पर काल करके बात करवाई। सरपंच ने कहा कि आप पूरे परिवार को बदनाम ना करें, सिर्फ चरणजीत पर फोकस करे। इसके बाद मैंने उस गांव के सरपंच लक्की ग्रेवाल को दोबारा काल की और मैसेज किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस कारण मुझे पूरी उस सरपंच की भी हेराफेरी लगी। सवाल- इस केस में देरी का कारण क्या लग रहा है?जवाब- इस केस में देरी का कारण यह लग रहा है कि मैं वहां नहीं हूं। मुझे कोई वहां जानता नहीं है। चरणजीत का बड़ा भाई और उसके गांव वाले उसे सपोर्ट कर रहे है। केस में देरी का यह भी बड़ा कारण है। सवाल- आरोपियों को कोई राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण मिल रहा है?जवाब- चरणजीत ग्रेवाल 24 जुलाई को जब मेरे घर अमेरिका में आया था। उसने कहा था कि मेरी बहुत ऊपर तक पहुंच है। मैं आम आदमी पार्टी को जानता हूं। आप लोग केस ड्रॉप करो। मैं बहुत कुछ कर सकता हूं, बाद में मत कहना। सवाल- क्या आप इस केस को लेकर कोर्ट में भी जा सकती है?जवाब- मैं अपनी बहन को इंसाफ दिलवाउंगी। चाहे मुझे हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, इंटरपोल से कनेक्ट करना पड़े। अमेरिकन एंबेसी हमारा साथ दे रही है। सवाल- इस केस के क्या सभी सबूत सुरक्षित है?जवाब- मैंने या मेरे वकील ने ये सबूत नहीं देखे और ना ही हमें अभी कुछ बताया गया है। मुझे नहीं पता कि ये सबूत कितने सुरक्षित है। सवाल- क्या आपको कभी रुपिंदर ने बताया था कि उसकी साथ इस तरह की वारदात हो सकती है?जवाब- 5 जुलाई 2005 को रुपिंदर होम्योपेथी की दवा लेने लुधियाना में ही एक डॉक्टर राणो है, उनके पास गई थी। उस डॉक्टर को रुपिंदर ने बताया था कि मुझे इन दोनों लड़कों से जान का खतरा है। मेरे को कुछ समझ नहीं आ रही मैं क्या करुं। मेरे पास ऐसे वीडियो और ऑडियो भी है, जिसमें रुपिंदर चरणजीत से कह रही है कि तुम मेरे को मारकर ही खुश रहोगे। मेरी मौत का जिम्मेवार भी तू होगा। सवाल- कभी ऐसा लगा कि ये लोग उसकी हत्या कर सकते है?जवाब- मेरी बहन यदि इतनी होशियार या समझदार होती तो आज वो इस दुनिया में होती। मगर, अफसोस इस बात का है कि उसने इन दोनों पर भरोसा दिया। दोनों लड़के उसे माता जी कहकर बुलाते थे और वह भी इन्हें बेटा कहती थी। पहले दिन से ही पूरा योजना बनाकर मर्डर किया गया है। चरणजीत ग्रेवाल ने ही रुपिंदर का टिकट बनवाकर दिया था कि तुम भारत जाओ। रुपिंदर ने सोचा कि मैं तो अपने बेटों के पास ही जा रही हूं। चरणजीत ने कहा था कि तुम जाओ मैं बाद में आऊंगा, लेकिन वह खुद बाद में नहीं आया। सवाल- रुपिंदर की शादी की बात से पहले कभी चरणजीत से अनबन हुई क्या?जवाब- रुपिंदर ने चरणजीत से साफ तौर पर कहा था कि मैं तेरे साथ ऐसे नहीं घूम सकती। तेरे को मेरे साथ शादी करनी पड़ेगी। रुपिंदर ने उससे कहा था कि मुझे पता है कि तेरा अफेयर लुधियाना, चंडीगढ़ कई महिलाओं के साथ है। इस बात से गुस्से में आकर चरणजीत ने उसे धमकी दी थी कि तुम पीछे हट जाओ, नहीं तो जान से मार दूंगा। सवाल- भारत आने से पहले रुपिंदर की आपके साथ आखरी बातचीत क्या हुई?जवाब- मेरे घर जब रुपिंदर चरणजीत को लेकर आई थी तो मैंने उससे (चरणजीत) से पूछा था कि तुम यूके और भारत छोड़ कर अमेरिका में शादी करने आ रहे हो, क्या वजह है। अपने भाई बहन से भी मेरी बात करवाओ। इस बात पर चरणजीत ने बात करवाने से मना कर दिया। मैंने कहा कि तुम क्या अपने भाई-बहन को रुपिंदर के बारे में बताओगे नहीं तो उसने कहा कि मैं उन्हें बाद में बताऊंगा। मैंने कहा कि शादी का बाद में बताते है या पहले, इस बात पर चरणजीत चुप कर गया। मेरे साथ उसकी 15 मिनट बात हुई। इसने मुझे साफ कहा कि मैं डरने वालों में नहीं डराने वालों में से हूं। मैने भी उसे कह दिया कि तुम ठीक व्यक्ति के पास ही बैठे हो। मैं भी डरने वालों में से नहीं हूं। मैं डराती नहीं हूं, तेरे और मेरे में यही फर्क है। सवाल- चरणजीत विदेश में है, उसे भारत कैसे लाया जाए?जवाब- कोई भी ऐसा काम नहीं है, जो नहीं हो सकता। मैं इंटरपोल जाऊं, हाईकोर्ट जाऊं, सीबीआई के पास जाऊं या कही भी, लेकिन हार नहीं मानूंगी। सवाल- रुपिंदर का इतनी उम्र में शादी का मन कैसे हुआ?जवाब- रुपिंदर का कोई बच्चा नहीं है, जिस कारण आयु अधिक होने के कारण उसे साथ चाहिए था। साथ के लिए उसने चरणजीत से रिश्ता जोड़ा था और इससे ज्यादा कुछ नहीं। सवाल- पहले रुपिंदर की क्या दो शादियां हुई थी?जवाब- जी, हां पहले रुपिंदर की दो शादियां हुई थी। इसका कारण यह था कि पहली शादी मेजर राजिंदर पंधेर था और दूसरा रमन था। चरणजीत की भी दो शादियां हुई है। इन दोनों ने कहा था कि हम पिछली कोई बात नहीं करेंगे और शादी करेंगे। सवाल- आप भारत कब आ रही है?जवाब- जैसे ही मेरा वकील मुझे बताएगा तो मैं भारत आ जाउंगी। -------------------------- लुधियाना में NRI महिला के मर्डर की पूरी कहानी:2 दिन शव कोयले से जलाया, हड्डियां नाले में फेंकी; तीसरी शादी करने आई थी अमेरिका से तीसरे प्यार की तलाश में पंजाब आई 71 वर्षीय NRI रुपिंदर कौर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्या कराने का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि ब्रिटेन में रहने वाले उसके 75 वर्षीय मंगेतर चरणजीत सिंह ग्रेवाल पर ही लगा है। (पूरी खबर)