मध्य प्रदेश पुलिस दिव्यांगजनों के लिए थानों को सुगम्य बना रही है। ब्रेल लिपि और सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिव्यांगजन अधिकार कानून का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे उनकी शिकायतें सुनी जा सकें और अधिकारों का सम्मान हो। पुलिस की इस पहल से दिव्यांगजनों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और उनके प्रति संवेदनशीलता बढ़ेगी।