45 मिनट की मीटिंग में सब फाइनल हो गया, पाकिस्तान को फाइनल में फाड़ देगा भारत

Wait 5 sec.

शुक्रवार को भारत के पास अपने नियमित पावर-प्ले गेंदबाज़ नहीं थे, और अर्शदीप सिंह जैसे खराब फॉर्म में चल रहे गेंदबाज़ों और हर्षित राणा ने पावर-प्ले में 72 रन दे दिए. 10 ओवर की समाप्ति पर, श्रीलंका का स्कोर 114 रन था, और उसके 9 विकेट बचे थे, और उसके बाद से सिर्फ़ एक ही विजेता नज़र आ रहा था.फाइनल से पहले रात को टीम मीटिंग में गेंदबाजी को लेकर खास चर्चा हुई .