LIVE: तमिलनाडु में कैसे शुरू हुई भगदड़, जिसने ले ली 39 जान, DGP ने बताया

Wait 5 sec.

Karur Stampede Live Updates: करूर में TVK प्रमुख विजय की रैली में भीड़ बढ़ने से भगदड़ मची, 38 मौतें हुईं. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने जांच आयोग गठित किया. घायलों का इलाज जारी है. रैली में 30-35 हजार लोग आए, जबकि क्षमता 10,000 थी. विजय ने भाषण रोककर मदद की अपील की.