कभी आपने सुना है कि कोई महिला शादी के लिए सीधे हाईवे पर विज्ञापन बोर्ड लगवा दे? न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया (California, USA) में रहने वाली लीसा कैटालानो (Lisa Catalano) ने बिल्कुल ऐसा ही किया है.