Navratri 2023 Day 7, Maa Katyayani : आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है और इस दिन मां दुर्गा की छठवीं शक्ति मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाएगी. देवी का आशीर्वाद वैवाहिक जीवन में प्रेम, विश्वास और सामंजस्य बढ़ाता है और पति-पत्नी के बीच कलह व दूरियां कम होती हैं. विवाह और दाम्पत्य जीवन से जुड़े ग्रहदोषों में मां कात्यायनी की कृपा शीघ्र फल देती है. आइए जानते हैं नवरात्रि 2025 के सातवें दिन की जाने वाली माता कात्यायनी का स्वरूप, भोग, आरती और मंत्र…