Indore सामने आया अजीबोगरीब मामला... आंख में घुसे कंबल कीड़े के बाल, स्लिट लैम्प मशीन से निकाले

Wait 5 sec.

MP News: विशेषज्ञों द्वारा जांच में पाया गया कि मरीज की दाई आंख में कंबल कीड़ा के बहुत बारीक और नुकीले बाल गहराई तक फंसे हुए थे। इन बालों ने उसकी आंख की सतह (कार्निया) को पूरी तरह खरोंच दिया था, जिससे तेज जलन और दर्द हो रहा था। डॉ. श्वेता वालिया ने स्लिट-लैम्प मशीन की मदद से 9-10 बाल सावधानीपूर्वक निकाले। बाल निकालते ही मरीज को तुरंत राहत मिली।