भारत vs पाकिस्तान के बाद सूर्या vs नकवी... फाइनल के बाद 'ट्राफी विवाद' की पूरी टाइमलाइन

Wait 5 sec.

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत ने जीता, लेकिन ट्रॉफी को लेकर मैदान पर खूब ड्रामा हुआ. भारतीय खिलाड़ियों ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नक़वी ने न भारत को ट्रॉफी दी, न पाकिस्तान को रनर-अप मेडल. असली ट्रॉफी मैदान से गायब कर दी गई. भारतीय टीम ने काल्पनिक ट्रॉफी के साथ जश्न मनाया और सोशल मीडिया पर इसका मज़ाक उड़ाया.