Jolly LLB 3 BO Collection Day 11: 'जॉली LLB 3' बनी 2025 की 9वीं सबसे बड़ी फिल्म, 'केसरी 2' का रिकॉर्ड किया चकनाचूर

Wait 5 sec.

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' नई रिलीज फिल्मों के बीच भी अपना दबदबा बनाए हुए है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है. 19 सितंबर को आई 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज के 11 दिन बाद भी नए रिकॉर्ड बना रही है.'जॉली एलएलबी 3' अब साल 2025 की नवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बन गई है. 'जॉली एलएलबी 3' अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी- चैप्टर 2' को पीछे छोड़ दिया है.'जॉली एलएलबी 3' ने 11वें दिन कितना कमाया?सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जॉली एलएलबी 3' ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 74 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.फिल्म ने आठवें दिन 3.75 करोड़, नवें दिन 6.5 करोड़ और 10वें दिन 6.25 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया.अब 'जॉली एलएलबी 3' के 11वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने अब तक (रात 9 बजे तक) 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'जॉली एलएलबी 3' का कुल कलेक्शन अब 92.25 करोड़ रुपए हो गया है.'जॉली एलएलबी 3' के 11 दिनों का कुल कलेक्शनदिनभारत नेट कलेक्शनदिन 1 (पहला शुक्रवार)12.5 करोड़दिन 2 (पहला शनिवार)20 करोड़दिन 3 (पहला रविवार)21 करोड़दिन 4 (पहला सोमवार)5.5 करोड़दिन 5 (पहला मंगलवार)6.5 करोड़दिन 6 (पहला बुधवार)4.5 करोड़दिन 7 (पहला गुरुवार)4 करोड़दिन 8 (दूसरा शुक्रवार)3.75 करोड़दिन 9 (दूसरा शनिवार)6.5 करोड़दिन 10 (दूसरा रविवार)6.25 करोड़दिन 11 (दूसरा सोमवार)1.75 करोड़कुल (11 दिन)92.25 करोड़2025 की 9वीं हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म बनी 'जॉली एलएलबी 3''जॉली एलएलबी 3' अब 100 करोड़ क्लब की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है.फिल्म को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में समय लग सकता है.लेकिन 11वें दिन की कमाई के साथ ही फिल्म 'केसरी- चैप्टर 2' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी.इसी साल रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 92.73 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.इस आंकड़े को पार करते ही 'जॉली एलएलबी 3' साल 2025 की नवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लेगी.