क्रिकेट की पिच पर 'इंडियन जेन जी' की जीत, हमारे GEN-Z पड़ोसियों से बेहतर हैं!

Wait 5 sec.

Asia Cup India vs Pakistan : एशिया कप क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने जो अनुशासन और रणनीति दिखायी, वह सिर्फ एक खेल-कहानी नहीं, बल्कि यह नई पीढ़ी को ऊर्जा को ठीक दिशा में लगाने का पाठ है. वहीं, नेपाल और बांग्लादेश में कुछ युवा आंदोलनों की हिंसा ने दिखाया कि बिना नेतृत्व, बिना रणनीति और बिना संयम और संतुलन के जिद और जुनून देश-समाज को विनाश के रास्ते पर ले जा सकता है.