दुधवा नेशनल पार्क के घने जंगलों में कई दुर्लभ और विलुप्तप्राय जीव-जंतु बसे हुए हैं. इन्हीं में से एक है भारत के सबसे खतरनाक चार सर्पों में शामिल वह सांप, जिसे "साइलेंट किलर" के नाम से जाना जाता है. इसकी सबसे खतरनाक बात यह है कि इसका काटना अक्सर बिना दर्द के होता है और यह ज्यादातर रात में लोगों को तब काटता है जब वे सो रहे होते हैं. यह रात्रिचर स्थलीय सांप अक्सर मानव बस्तियों के पास भी पाया जाता है.