Maha Ashthmi Video: आज यानी मंगलवार को नवरात्री का दुर्गा अष्टमी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. देवी मंदिरों में माता रानी की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का तांता सुबह से ही लगा हुआ है. देखिये भक्त पूरे विधि विधान के साथ माता रानी की पूजा कर अपने परिवार की सुख और समृद्धि और खुशहाली की कामना कर रहे हैं. दुर्गा अष्टमी के अवसर पर- पूरे देश में माता का दरबार सजा हुआ है. मां विंध्यवासिनी देवी, कालका जी, मुंबा देवी और कटरा में माता वैष्णों देवी के मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लगी हुई है. हम आपको पूरे देश के मंदिरों का दर्शन करवा रहे हैं. अहमदाबाद से गुवाहाटी तक और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की तस्वीरों में पूरा देश भक्तिमय दिख रहा है.