रायपुर के रिंग रोड-2 पर 117 करोड़ रुपये की लागत से जरवाय, हीरापुर और सरोरा चौक पर तीन फ्लाइओवर का निर्माण होगा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इसका शिलान्यास किया, जिससे दो लाख से अधिक लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही, उन्होंने घोषणा की कि सरकारी स्कूल से 10वीं और 12वीं पास छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए ₹30 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी।