अकेले शख्स ने किया विशाल हाथी का शिकार, फिर कबीले वालों ने यूं किया सम्मान

Wait 5 sec.

सोशल मीडिया पर एक दमदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स अपनी प्रेमिका को पाने के लिए दैत्याकार मैमथ (विशालकाय हाथी) का शिकार करता है. वीडियो में आप देखेंगे कि जब बाकी शिकारी हिम्मत हार जाते हैं, तब भी अकेला शख्स उस हाथी को शिकार बनाने से पीछे नहीं हटता. हालांकि, जब हमने इस क्लिप की जांच की तो पाया कि यह वीडियो हॉलीवुड फिल्म '10,000 BC' का है. यह फिल्म के सबसे रोमांचक दृश्यों में से एक है, जो प्राचीन काल में मैमथ (Mammoth) के खतरनाक शिकार को दिखाता है. जनजाति के अस्तित्व के लिए किए जा रहे इस शिकार में मुख्य पात्र डिले (D'Leh) को बाकी लोग कमजोर समझते हैं, लेकिन वह अपनी बहादुरी साबित करता है. जब विशाल मैमथ जाल तोड़कर भागने लगता है, तब डिले अपनी जान की परवाह न करते हुए जाल को पकड़े रहता है और अकेले ही मैमथ का शिकार करने में सफल होता है. इस असाधारण कौशल के बदले में डिले को जनजाति में सम्मान (सफेद भाला) मिलता है और उसे अपनी प्रेमिका एवोलेट (Evolet) से शादी करने का अधिकार भी मिल जाता है.