सोशल मीडिया पर देवर भाभी के डांस के वीडियो खूब वायरल होते हैं. इनमें दोनों का अंदाज देख लोग झूमने लगते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं. यह वीडियो देखने में किसी शादी समारोह का लगता है. लेकिन इसमें आप देखेंगे कि देवर अपनी भाभियों के साथ खूब डांस कर रहा है. लेकिन भाभियां भी कम नहीं हैं. ऐसा लगता है मानो दोनों भाभियों के बीच अकेला देवर फंस गया हो. लेकिन डांस में देवर और भाभियां कोई भी कम नहीं लग रहा है. इस वीडियो को यूट्यूबर अंकित जांगिड़ ने शेयर किया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक पारंपरिक हरियाणवी गाना बज रहा है, जिसके बोल हैं, "छेड़ ना होवे कुद कुटी मैं मर जाऊंगी...". यह हाई-एनर्जी डांस परफॉर्मेंस एक पारिवारिक समारोह का है, जहां देवर और भाभी मिलकर ज़ोरदार ठुमके लगा रहे हैं.