अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पेश गाजा प्लान पर यदि सचमुच सहमति बन जाती है तो गाजा युद्ध बंद हो जाएगा और 72 घंटे के अंदर ही हमास को सभी जीवित बंधंकों को वापस करना पड़ेगा और मृत बंधकों का पार्थिव शरीर लौटाना होगा. इजरायल भी इसके एवज में 250 हमास कैदियों को रिहा करेगा.