यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क स्थित कोमाना बांध पर हुई एक भयानक लड़ाई को दिखाता है. छह खूंखार नर शेर, जिन्होंने एक दिन पहले ही शिकार किया था, उन्होंने अपनी टेरिटरी में आए भैंसों के एक छोटे झुंड पर हमला कर दिया. इस युद्ध में शेरों ने एक भैंस का शिकार किया, जो अब तक के सबसे बेहतरीन शिकार वीडियो में से एक है. इस वीडियो में शेर के शिकार का तरीका रोंगटे खड़े कर देने वाला है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.