भारत में 30 सितंबर 2025 को सोने की कीमतों में फिर उछाल दर्ज हुआ। 24K सोना 11,831 रुपये, 22K सोना 10,845 रुपये और 18K सोना 8,873 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया। शहरवार दरों में मामूली अंतर है। विश्लेषकों के अनुसार, त्योहार व शादी सीजन से मांग और बढ़ने की संभावना है।