ITBP Women Mountaineering Expedition to Mount Nun: भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की14 हिमवीरांगनाओं ने लद्दाख के 7,135 मीटर ऊंचे माउंट नून को फतह कर नया इतिहास रच दिया है. गृह सचिव गोविंद मोहन ने इन साहसी हिमवीरांगनाओं को फ्लैग-इन सेरेमनी के दौरान सम्मानित किया है. वहीं आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने उनकी हिम्मत और जज़्बे की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ आईपीबीपी की पर्वतारोहण की गौरवशाली परंपरा का हिस्सा नहीं, बल्कि नारी सशक्तीकरण का भी शानदार उदाहरण है. इस ऑल-वुमन टीम ने दिखा दिया कि साहस और संकल्प के आगे कोई चोटी ऊंची नहीं है.