महाराष्ट्र के लातूर जिले के औसा तालुका के तपसे चिंचोली गांव के पास एक चौंकाने वाली घटना हुई है. सलीम पठान और उनका बेटा अजर पठान खेत की ओर जा रहे थे. गढवेवाड़ी पुल पर पानी का तेज बहाव था. बावजूद इसके दोनों ने बाइक पुल पर चढ़ा दी. तेज धार ने मोटरसाइकिल को खींच लिया. बाइक बचाने की कोशिश में अजर भी बहने लगा. लोगों ने शोर मचाया. अजर को झाड़ पकड़ने को कहा. हालांकि, अजर काफी दूर तक बह गया, लेकिन किस्मत से एक पेड़ की शाखा पकड़कर रुक गया. इसी बीच दूसरी ओर से आए कुछ युवकों ने बहादुरी दिखाई और अजर को सुरक्षित बाहर खींच लिया. बता दें कि प्रशासन की चेतावनी साफ है. पानी के तेज बहाव में पुल पार करने की कोशिश न करें वरना बड़ा हादसा हो सकता है.