मुंगेर में फायरिंग में नया मोड़, कब्रिस्तान की जमीन का विवाद नहीं यह था मामला

Wait 5 sec.

Munger Crime News : मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र में हुए गोलीबारी और पथराव की घटना में नया मोड़ आ गया है. पहले यह माना जा रहा था कि विवाद कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी को लेकर था, लेकिन अब पता चला है कि यहां मामला कुछ और ही था. दरअसल, दो पक्षों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर तनाव इतना बढ़ गया था कि गोलीबारी और पथराव होने लगा. अब इस मामले में नये खुलासे ने केस की दिशा ही बदल दी है.