Pali News: पाली जिले के छोटे से गांव से आए प्रेमनाथ ने गाड़ियों के डेंट को मिनटों में सस्ते जुगाड़ और दो खास औजारों की मदद से ठीक कर बड़े शहरों में भी नाम कमाया है. बचपन से ही माता-पिता की ट्रेनिंग से यह हुनर उन्होंने सीखा. प्रेमनाथ का कहना है कि गाड़ियों को सर्विस सेंटर में ले जाने पर हजारों रुपए खर्च होते हैं, जबकि वे कम चार्ज में मिनटों में डेंट ठीक कर देते हैं. अब तक प्रेमनाथ ने 500 से अधिक गाड़ियाँ ठीक कर चुकी हैं.