इंदौर के लोहा मंडी ब्रिज पर शनिवार रात ट्रक के ब्रेक फेल होने से एक बड़ा हादसा हुआ। ट्रक ने चार वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में गरबा खेलने जा रही दो युवतियां भी घायल हो गईं। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि ट्रक भारी वाहन नहीं है। पुलिस ने नो एंट्री से भी इनकार कर दिया है।