LLB में नहीं ले पाएं है प्रवेश, मुंगेर विश्वविद्यालय में बढ़ गया एडमिशन का डेट

Wait 5 sec.

मुंगेर यूनिवर्सिटी ने एलएलबी (3 वर्ष) सत्र 2025-28 के लिए अब नामांकन की तिथि बढ़ा दी है . छात्र 7 से 10 अक्टूबर तक दाखिला ले सकेंगे. पहले सेमेस्टर की फीस 20 हजार और पूरे कोर्स की लगभग 60 हजार तय की गई है.