Vijay Karur Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में सुपरस्टार विजय की चुनावी रैली में भगदड़ से 39 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 17 महिलाएं, 13 पुरुष, 4 बच्चे और 5 बच्चियां शामिल हैं. पुलिस ने TVK के दो बड़े नेताओं एन आनंद और सीटी निरमल कुमार पर केस दर्ज किया है.