Honor Killing: मुरैना में प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने बेटी को मारी गोली, 12वीं की छात्रा का सड़ा गला शव क्वारी नदी से बरामद

Wait 5 sec.

MP Honor Killing: मुरैना के शिवनगर में एक वीभत्स घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग के चलते 12वीं की छात्रा दिव्या सिकरवार की हत्या उसी के पिता ने 24 सितंबर की रात को गोली मारकर कर दी थी। हत्या के बाद शव को गलेथा गांव के पास क्वारी नदी में फेंक दिया गया था। रविवार सुबह SDRF टीम ने दिव्या का शव सफेद चादर में लिपटा हुआ बरामद किया।