दिल्ली के एक निजी संस्थान से जुड़े स्वयंभू धर्मगुरु स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न और करोड़ों की जालसाजी का आरोप है. ट्रस्ट के नाम पर हेराफेरी, बैंक खातों का खेल और छात्राओं के करियर को बर्बाद करने की धमकियों ने इस केस को सनसनीखेज बना दिया है.