यूक्रेन ने दावा किया कि रूस की तरफ से 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से ज़्यादातर को रोक दिया गया है. यूक्रेन के रिहायशी इलाकों, सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर, के अलावा हेल्थ केयर सेंटर को भी निशाना बनाया गया है. रूस के ताजा हमले में किंडरगार्टन की एक इमारत को भी हमले में नुकसान पहुंचा है.