पीएम मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के दौरान भारतीय नौसेना की दो जाबांज ऑफिसर्स का परिचय कराया। इन दोनों ऑफिसर्स दिलना और रूपा ने 'नाविका सागर परिक्रमा' के दौरान अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।