धर्मस्थल कांड में मुख्य शिकायतकर्ता चिन्नैया ने अदालत के सामने स्वीकार कर लिया कि उसने जो भी सनसनीखेज आरोप लगाए थे, वो सब झूठे थे. बलात्कार, हत्या और दफनाने जैसी घटनाओं की कहानियां उसने दूसरों के इशारे पर गढ़ी थीं. इस कबूलनामे ने जांच की दिशा पूरी तरह बदल दी है.