Mathura News: मथुरा की इंदुलेखा ने भगवान बांके बिहारी संग सात फेरे लेकर ठाकुर जी से विवाह किया और अब अपने पहले करवाचौथ का व्रत भी उनके लिए रखने जा रही हैं. इंदुलेखा पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर भगवान की सेवा करेंगी और सोलह श्रृंगार करके ठाकुर जी के साथ अपना दिन बिताएंगी. हरियाणा के रोहतक की रहने वाली इंदुलेखा ने बताया कि भगवान से जुड़ने के बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया है.