Success Story: सीवान के अशोक सिंह की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है जो एक या दो नाकामयाबी के बार हार मान लेते हैं. मन लायक पढ़ाई या नौकरी नहीं होने पर जीवन खत्म नहीं हो जाता है. बल्कि हमारे सामने हमेशा नई शुरुआत की गुंजाइश रहती है. अशोक JNU से पढ़कर IAS नहीं बन सके, तो उन्होंने गांव लौटकर खेती से इतिहास रच दिया. पढ़ें रिपोर्ट...