कमर तक पानी में डूबकर छोटे-छोटे बच्चे उस तालाब से भेंट का फूल निकालते हैं और पास के बाजार में बेचते हैं. सुबह का वक्त ही उनका सबसे कीमती समय होता है.