'ILM' विवाद की आग बिहार की सियासत 'धधकाने' को तैयार, जवाब से चुनावी समर गर्म

Wait 5 sec.

I Love Mohammad Row: देशभर में 'आई लव मोहम्मद' विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. यूपी के बरेली में हुई हिंसक झड़प और तौकीर जिया की गिरफ्तारी के बाद अब इस आग की आंच बिहार तक पहुंच चुकी है. पूर्णिया के मरंगा में बैनर को लेकर तनाव और नेताओं के बयानों ने इसे और भड़का दिया है. बिहार में चुनावी साल है तो यह मुद्दा अब चुनावी मुद्दा भी बनने की राह पर बढ़ने लगा है, क्योंकि अब इसमें असदुद्दीन ओवैसी और गिरिराज सिंह जैसे नेताओं की एंट्री हो चुकी है. सवाल यह है कि क्या इस विवाद की लपटें बिहार चुनाव को प्रभावित करेंगी?